Site icon Groundzeronews

*तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे 101 श्रद्धालु, इन स्थानों में जाकर दर्शन करेंगे भक्त, जानिए किनके नेतृत्व में और कब शुरु होगी यह तीर्थयात्रा*

IMG 20231214 WA0142

कांसाबेल, जशपुरनगर। सामुहिक आरती समिति शिव मंदिर कांसाबेल के नेतृत्व में 22 दिसम्बर 2023 को 10 दिवसीय यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमे समिति के सदस्य एवं उनके परिजन सहित कुल 101 सदस्य बस द्वारा तीर्थ यात्रा करेंगे।
22 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे शिव मंदिर में पूजन कर यात्रा प्रारंभ हो होगी।प्रथम पड़ाव मैहर शारदा मन्दिर, फिर खजुराहो होते हुए श्री बागेश्वर धाम,ततपश्चात वृन्दावन- मथुरा, बरसाना, आगरा,एवम नैमिषारण्य होते हुए, काशी विश्वनाथ के दर्शन होंगे फिर सारनाथ होते हुये यात्रा वापस कांसाबेल पंहुचेगी। यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवम हर्ष का माहौल है, क्योंकि पिछले वर्ष इसी समिति द्वारा विंध्यवासिनी, चित्रकूट, अयोध्या, प्रयागराज और काशी की यात्रा कराई जा चुकी है।जो सुखद एवं आनन्दायक रहा था। इस यात्रा को लेकर तैयारी लगभग पूर्ण की जा चुकी है, जिसमे ठहरने, चाय-नाश्ता, भोजन एवं भजन कीर्तन की व्यवस्था होगी। सभी श्रद्धालुओं का पहचान पत्र, बनकर तैयार है। इस यात्रा को आनन्ददायक, स्मरणीय व मनोरंजक बनाने के लिए समिति के प्रमुख सुरेश पारीक, भँवर पारीक, ज्योति गुप्ता, प्रदीप नायक, नारायण दास, धनवंत यादव , दिनेश रॉय,सुखी राम साहू, लरसू मिर्धा, लक्ष्मण बंजारा एवम महिला मंडल से श्रीमती रेखा साहू, पार्वती पारीक, प्रतिमा शर्मा, योगिता पारीक, राखी गुप्ता, हीरामनी नायक, पदमिनी यादव, शिप्रा दास, कांता सिंह, ललिता भार्गव जोर-शोर से लगे हुए हैं।

Exit mobile version