Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

News

*मिर्गी के 138 मरीजों को मिला फकीरी और आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ,सर्वेश्वरी समूह की पहल पर ब्रह्मनिष्ठालय गम्हरिया,सोगडा में सम्पन्न हुआ निशुल्क शिविर….*

Published

on

1665476745288

जशपुरनगर। दिनांक 11.10.2022 को बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय, सोगडा, जषपुर द्वारा अघोर पीठ, गम्हरिया आश्रम के प्रागण में एक निःषुल्क मिर्गी चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में 138 मरीजों को आश्रम द्वारा निर्मित फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गयी।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष परमपूज्य गुरुपद संभव राम जी के निर्देषन में पूरे भारतवर्ष में चलाये जा रहे ऐसे मिर्गी रोग चिकित्सा षिविरों की कडी में यह षिविर इस बार अघोर पीठ, गम्हरिया में आयोजित किया गया। इसके पूर्व में गत रविवार 9 अक्टूबर को जनसेवा, अभेद आश्रम, चिटकवाईन, नारायणपुर में भी मिर्गी चिकित्सा षिविर का आयोजन कर 88 मरीजों को मिर्गी की दवा प्रदान की गयी थी।
षिविर प्रातः 4ः00 बजे परमपूज्य अघोरेष्वर भगवान रामजी के तैल चित्र पर पूजन-आरती एवं नारियल फोडने उपरान्त प्रारम्भ हुआ। दवा देने के लिये विषेष रूप से आमंत्रित वैद्य रंजीत सिंह जी बताया कि परमपूज्य अघोरेष्वर भगवान राम जी द्वारा इस दवा को जनता के कल्याणार्थ समाज को प्रदान किया गया है। आमतौर पर जहॉ मिर्गी की उपलब्ध दवा को आजीवन खाना पडता है, इस फकीरी दवा के सेवन से मिर्गी एक से तीन खुराक में सामान्यतः ठीक हो जाता है। इस दवा को पान के पत्ते पर रविवार या मंलगवार को सूर्योदय के पूर्व ही देने का विधान है। उन्होंने बताया कि पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी के द्वारा अनेक स्थानों पर अनेक राज्यों में ऐसे षिविर आयोजित कराये जा रहे हैं। अभी आगामी 16.10.2022 को श्री सर्वेष्वरी समूह, षाखा- मरहटिया, गढवा एवं 18.10.2022 को सर्वेष्वरी प्रार्थनागृह, गुरी (स्कूल के पास) में दो षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मिर्गी की दवा देने के पष्चात् औषधियुक्त जल का सेवन मरीजों को कराया गया फिर उन्हें एक माह की आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गयी। तत्पष्चात् मरीज अपने-अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुये।
षिविर में स्थानीय लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेष, बेमेतरा, रायपुर, रॉंची, बलरामपूर, षंकरगढ, जबलपुर, रायगढ, लैलूॅंगा, फरसरबहार, गुमला, घाघरा, बंदचूऑं आदि दूर-दूर के स्थानों से मरीज आये थे। षिविर को सफल बनाने के लिये जितने भी लागों ने अपना सहयोग प्रदान किया है उसके लिये ट्रस्ट उनका आभार व्यक्त करता है।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement