News
*मिर्गी के 138 मरीजों को मिला फकीरी और आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ,सर्वेश्वरी समूह की पहल पर ब्रह्मनिष्ठालय गम्हरिया,सोगडा में सम्पन्न हुआ निशुल्क शिविर….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। दिनांक 11.10.2022 को बाबा भगवान राम ट्रस्ट, ब्रह्मनिष्ठालय, सोगडा, जषपुर द्वारा अघोर पीठ, गम्हरिया आश्रम के प्रागण में एक निःषुल्क मिर्गी चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में 138 मरीजों को आश्रम द्वारा निर्मित फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गयी।
बाबा भगवान राम ट्रस्ट के अध्यक्ष परमपूज्य गुरुपद संभव राम जी के निर्देषन में पूरे भारतवर्ष में चलाये जा रहे ऐसे मिर्गी रोग चिकित्सा षिविरों की कडी में यह षिविर इस बार अघोर पीठ, गम्हरिया में आयोजित किया गया। इसके पूर्व में गत रविवार 9 अक्टूबर को जनसेवा, अभेद आश्रम, चिटकवाईन, नारायणपुर में भी मिर्गी चिकित्सा षिविर का आयोजन कर 88 मरीजों को मिर्गी की दवा प्रदान की गयी थी।
षिविर प्रातः 4ः00 बजे परमपूज्य अघोरेष्वर भगवान रामजी के तैल चित्र पर पूजन-आरती एवं नारियल फोडने उपरान्त प्रारम्भ हुआ। दवा देने के लिये विषेष रूप से आमंत्रित वैद्य रंजीत सिंह जी बताया कि परमपूज्य अघोरेष्वर भगवान राम जी द्वारा इस दवा को जनता के कल्याणार्थ समाज को प्रदान किया गया है। आमतौर पर जहॉ मिर्गी की उपलब्ध दवा को आजीवन खाना पडता है, इस फकीरी दवा के सेवन से मिर्गी एक से तीन खुराक में सामान्यतः ठीक हो जाता है। इस दवा को पान के पत्ते पर रविवार या मंलगवार को सूर्योदय के पूर्व ही देने का विधान है। उन्होंने बताया कि पूज्यपाद बाबा गुरुपद संभव राम जी के द्वारा अनेक स्थानों पर अनेक राज्यों में ऐसे षिविर आयोजित कराये जा रहे हैं। अभी आगामी 16.10.2022 को श्री सर्वेष्वरी समूह, षाखा- मरहटिया, गढवा एवं 18.10.2022 को सर्वेष्वरी प्रार्थनागृह, गुरी (स्कूल के पास) में दो षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मिर्गी की दवा देने के पष्चात् औषधियुक्त जल का सेवन मरीजों को कराया गया फिर उन्हें एक माह की आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गयी। तत्पष्चात् मरीज अपने-अपने गन्तव्य की ओर रवाना हुये।
षिविर में स्थानीय लोगों के अलावा हिमाचल प्रदेष, बेमेतरा, रायपुर, रॉंची, बलरामपूर, षंकरगढ, जबलपुर, रायगढ, लैलूॅंगा, फरसरबहार, गुमला, घाघरा, बंदचूऑं आदि दूर-दूर के स्थानों से मरीज आये थे। षिविर को सफल बनाने के लिये जितने भी लागों ने अपना सहयोग प्रदान किया है उसके लिये ट्रस्ट उनका आभार व्यक्त करता है।