Site icon Groundzeronews

*25 वर्ष की युवती का मिला नरकंकाल, क्षेत्र में फैली सनसनी, मामला बागबहार थाने के जमरगी पंचायत का, क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, 6 सितम्बर से गायब थी युवती, जब ग्रामीणों ने देखा तो हुआ यह खुलासा….*

 

बागबहार/जशपुरनगर। अपराधिक मामले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला बागबहार थाना क्षेत्र आज फिर अपराध के मामले में काफी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहा है। बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जमरगी बी में एक 25 वर्षीय युवती का नरकंकाल मिलने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है और आमजन के बीच चर्चा का विषय बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबहार से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत जमरगी बी में आज 25 वर्षीय युवती का नर कंकाल मिला, जिसकी सूचना बागबहार थाने में दी गई, सूचना उपरांत पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा मामले की विवेचना व पतासाजी शुरू की गई। जहां पता चला कि उक्त युवती गांव के ही मोहन राम चौहान की पुत्री प्रमिला चौहान है। बताया जा रहा है कि उक्त युवती प्रमिला चौहान पिता मोहन राम चौहान उम्र 25 वर्ष जाति चिकवा निवासी ग्राम जमरगी बी थाना बागबहार की है जो गत 6 सितंबर को घर से गायब हो गई थी तथा परिजनों द्वारा काफी खोजबीन भी की जा रही थी। कि अचानक आज 28 सितंबर को ग्रामीणों द्वारा नर कंकाल मिलने की सूचना दी गई, जहां मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और बागबहार थाना को सूचना दिए, जहां युवती के परिजन भी मौके पर पहुंचकर कपड़े से उसकी पहचान की गई। थाना प्रभारी ने मौके का निरीक्षण कर मामले को विवेचना में ले लिया है। आपको बता दें कि अभी पखवाडे भर से बागबहार थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। आए दिन हत्या ,
आत्महत्या और बलात्कार जैसे मामले थाने पहुंच रहे हैं। अभी हफ्ते भर पूर्व ग्राम पंचायत गोढ़ी के जुनाड़ीह मार्ग में एक शिक्षक की मौत हुई थी, जो की मौत का कारण को एक्सीडेंट बताया जा रहा है, जबकि जन चर्चा कुछ और ही है । उससे पूर्व एक 22 वर्ष का युवक नगर के बीच में ढलती शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसका कारण अभी भी अज्ञात है। फिलहाल क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है तथा बागबहार पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। कहीं ना कहीं बागबहार पुलिस की कार्यवाही भी आज संदेह के दायरे में है। आमजन पुलिसिया कार्यवाही के ऊपर सवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

क्षेत्र में शराब की बिक्री चरम पर

क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधि पर कहीं ना कहीं नशाखोरी सामने आ ही जाता है और क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री भी जोरों पर है मोहल्ले में देसी महुआ शराब तो कुछ ढाबों में अंग्रेजी की बोतले बेखौफ बिकती नजर आ रही है।

Exit mobile version