Site icon Groundzeronews

*50 छात्राओं को मिली सरस्वती साइकिल योजना का लाभ, सायकल पाकर छात्राओं में दिखी उत्साह…………*

IMG 20221031 WA0017

दोकड़ा। सोमवार को यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोकड़ा में शासन की महती योजना नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के पात्र 50 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शासन की योजना के तहत नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण अंतर्गत कक्षा नवमी के छात्राओं को बीडीसी कांति चौधरी,एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने साइकिल वितरित किया। जिससे छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का छात्र छात्रों ने स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।साथ ही संस्था के प्राचार्य नारायण प्रसाद पैंकरा ने नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा की संस्था में दूर दराज गांवों की बालिकाएं अध्ययन करने आती है उन्हें अब स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी।अब उन्हें स्कूल आने -जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।कार्यक्रम में बीडीसी कांति चौधरी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने भी अपने संबोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की अब छात्राओं को सायकल मिल जाने से आने जाने में बड़ी सुविधा मिल सकेगी साथ बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा मिलेगी।इस मौके पर प्राचार्य नारायण प्रसाद पैंकरा,अनूप तिग्गा,रीना,अरविंद पाठक,मनोज साय,रामानद श्रृंगार,रविंद्र नाथ साय जयपाल मानिक सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

Exit mobile version