Site icon Groundzeronews

*80 वर्षीय बुजुर्ग रविचरण राम अब आसानी से सुन सकता है, सीएम कैंप कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे बुजुर्ग को तत्काल मिला श्रवण यंत्र, सीएम साय का जताया आभार…*

IMG 20240725 WA0011

 

जशपुरनगर। बगिया स्थित सीएम कैंप कार्यालय का लाभ निरंतर लोगों को प्राप्त हो रहा है। गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज करा कर थक चुके परिजन अब आस लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया पहुंच कर मदद की गुहार लगा रहे हैं, और कार्यालय द्वारा उनका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सीएम कैंप कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कुनकुरी ब्लॉक के गट्टीबुड़ा गांव के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग रविचरण राम पिता स्व. सुपन राम के कानों में समस्या को लेकर पहुंचे थे, वह ठीक से सुन नहीं पाता था। जहां उसने आवेदन देकर श्रवण यंत्र दिलवाने की गुहार लगाई। सीएम कैंप कार्यालय बगिया ने पूरी संवेदनशीलता दिखाई और वहां की पहल पर तत्काल ही रविचरण राम को श्रवण यंत्र प्रदान कर दिया गया। रविचरण बहुत खुश है कि अब उसे भी आसानी से सुनाई देगा और वह बिना परेशानी के लोगों से बात कर सकता है। इसके लिए उसने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया है।

Exit mobile version