Site icon Groundzeronews

*ंवनभोज आनंद के साथ सीख का सुखद अनुभव, डीपीएस प्राइमरी बालाजी के बच्चों का पिकनिक में धमाल..*

InShot 20260109 191621403

जशपुनगर। यहां के डी पी एस प्राइमरी बालाजी के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने गुरुवार को आयोजित वानभोज कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह वनभोज विद्यालय परिसर के समीप प्राकृतिक वातावरण में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान से बाहर निकालकर प्रकृति से जोड़ना तथा सामूहिकता, अनुशासन और आनंदपूर्ण सीख का अनुभव कराना था।

वानभोज के दौरान बच्चों ने हरियाली, खुले आकाश और स्वच्छ वातावरण के बीच खेल-कूद, गीत-संगीत और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आनंद लिया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने समूह खेल खेले, जिससे उनमें सहयोग, नेतृत्व और आपसी समझ की भावना विकसित हुई। छोटे-छोटे खेलों और रचनात्मक गतिविधियों ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई थी। भोजन के समय स्वच्छता और शिष्टाचार पर विशेष ध्यान दिया गया। बच्चों को भोजन साझा करने, पंक्ति में बैठने और अपशिष्ट न फैलाने जैसे अच्छे संस्कारों की सीख भी दी गई।

विद्यालय के प्राचार्य ने वानभोज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में सहायक होते हैं। प्रकृति के सान्निध्य में समय बिताने से बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता भी बढ़ती है।

अंत में बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए और इस यादगार दिन के लिए शिक्षकों का धन्यवाद किया। विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने कहा कि वनभोज कार्यक्रम बच्चों के लिए सीख और आनंद का सुंदर संगम है जिसे वे लंबे समय तक याद रखा जाता है।इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा,प्राचार्य जयंती सिन्हा और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Exit mobile version