Site icon Groundzeronews

*बाल अपराध घरेलू हिंसा रोकथाम पर जागरूक करने हेतु बागबहार के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।*

IMG 20240224 133809

 

बागबहार -: बाल अपराध, घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न से सम्बंधित अपराधों के रोकथाम को लेकर जीवन झरना संस्था की ओर से बागबहार के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें महिला प्रकोष्ठ जशपुर अरुणा मैडम, प्रसन्न सर,जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल की संचालिका सिस्टर एनी एवं स्टॉफ तथा श्रम विभाग जशपुर जे.डी.प्रसाद एवं स्टाफ थाना बागबाहर से राजकुमारी पैंकरा पुनामती भगत एन.आर एल.एम से अनिता कुशवाहा एवं पत्थलगांव ब्लॉक के अनेक पंचायत से सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के ब्लॉक समन्वयक प्रतिमा शर्मा के द्वारा किया गया तत्पश्चात महिलाओं ने उपस्थित अधिकारियों को स्वागत गीत के मधुर तान से किया,कार्यक्रम को गति देते हुए जीवन झरना विकास संस्था संचालिका सिस्टर एनी के द्वारा संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्यों को अवगत कराया तथा संविधान में महिला और पुरुष में समानता के अधिकार को व्यक्त करते हुए आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया
तत्पश्चात महिला प्रकोष्ठ जशपुर के अधिकारी प्रसन्न सर एवं श्रम विभाग जशपुर के अधिकारी जी.डी.प्रसाद ने अपने विभाग के कल्याण कारी योजनाओ को विस्तार पूर्वक जनकारी दिए।
इस कार्यशाला से प्रभावित होकर उपस्थित महिलाओं ने श्रम विभाग में पंजीयन करने और योजनाओ का लाभ लेकर आत्म निर्भर बनने का निर्णय लिया तथा किसी भी तरह से महिलाओं के साथ अपराध होने पर अभिव्यक्ति ऐप की मदत लेते हुए न्याय लेने और लोगों भी न्याय दिलाने का संकल्प लिया वही साइबर क्राइम होने पर जिला स्तरीय । टीम से सम्पर्क करके सहायता लेने की बात कही।

Exit mobile version