Site icon Groundzeronews

*एक छोटी सी पहल, जिसने ईब नदी को दिया नया जीवन और बदल दी ग्रामीणों की सोच,नरूवां,गरूवां,घुरूवां और बाड़ी के साथ जल संरक्षण के लिए सतत सक्रिय रहने का ग्रामीणों ने ली शपथ……..देखिये वीडियो।*

एक श्रमदान जिसने बदल दी लोगों की सोच,ईब नदी को भी दिया जीवन दान ......

 

जशपुरनगर। तेजी से सिमट रहे ईब नदी को संरक्षित करने के लिए महिला और पुरूष श्रमदान करने के लिए आगे आएं तो चंद मिनटों में ही नदी का रूप बदल गया। जल संरक्षण और पर्यावरण प्रेम का यह अद्भूत मिसाल जशपुर जिले बगीचा ब्लाक के करडीह में देखने को मिलाी। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी नरूवा,गुरूवा,घुरूवां और बाड़ी योजना के तहत करडीह में निर्मित गौठान के प्रभारी राजेश जैन ने स्थानीय रहवासियों को गौठान में विविध रोजगार परक गतिविधियां संचालित करने के साथ ही जल और पर्यावरण संरक्षित करने के लिए गुरूवार को एक बैठक ली थी। इस बैठक में युवा मितान क्लब के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल थे। बैठक एनजीजीबी योजना के तहत संचालित गतिविधियों के साथ जल संरक्षण के विषय पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। बदलते हुए मौसम चक्र और सिमटते जंगल की वजह से ईब नदी में घटते जल स्तर पर चर्चा के दौरान राजेश जैन ने भू जल स्तर और सिंचाईं के लिए पानी उपलब्ध कराने में जीवन दायनी ईब नदी की महत्ता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए,श्रमदान कर नदी में जल संरक्षित करने के लिए बोरी बंधान कार्य करने का आहवान किया। इस आह्वान से प्रेरित हो कर युवा मितान क्लब के तत्वाधान में स्थानीय रहवासियों ने बोरी बंधान के लिए श्रमदान किया। इस दौरान नदी के पानी में पड़े हुए पेड़ के पुरानी शाखों को भी हटाया गया। श्रमदान से नदी के जल स्तर में सुधार दिखाई देने लगा है। ग्रामीणों ने जल संरक्षण के लिए आगे भी इसी तरह से काम करने की बात कही है। ग्राम पंचायत करडीह के सरपंच निर्दोष तिग्गा ने बताया कि गढ़बो नवा छत्तीशगढ़ के सपने को साकार करने के लिए , गौठान नरवा और वाड़ी के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित करने का भरोसा दिया है। इसी प्रकार युवा मितान क्लब के सचिव आत्मस मिंज का कहना है कि जल संरक्षण और एनजीजीबी के कार्यो को लगातार गंभीरता पूर्वक करने से करडीह के विकास की तस्वीर में जल्द ही बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। युवाओं व ग्रामीणों की सोच को नई दिशा देने वाले इस श्रमदान गौठान प्रभारी राजेश जैन, सरपंच निर्दोष तिग्गा,डीआर बघेल , पशु चिकित्सालय युवा क्लव के सचिव आत्मस मिंज,कोलाराम नागदेव सचिव, जीवन ,परसु, सीमा, बैजनाथ जी दयाराम गॉसनार स्व सहायता समूह की महिलाएं मितानिन आँगन वाड़ी कार्यकर्ताके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल थे।
जशपुर में है ईब का उद्गम स्थल
विदित हो कि ईब नदी जशपुर के बगीचा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कवई में उदगम स्थल है। यह बगीचा मनोरा दुलदुला कुनकुरी से होती हुई फरसाबहार से उड़ीसा की ओर जाती हैं यह जशपुर के बड़ी भू भाग को भूजल स्तर बढ़ाने एव जल आपूर्ति का बहुत बड़ा संसाधन है।इसलिए ऐसे जशपुर की जीवन दायनी भी बोला जाता है।

Exit mobile version