जशपुरनगर।(राकेश गुप्ता) सिनेमा जगत को एक बार फिर झटका लगा है।जिससे संगीत के दीवानो को काफी दुख का सामना करना पड़ सकता है। दुःखद खबर सामने आ रही है कि म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन हो गया है।कुछ दिन पहले ही स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से अभी तक सिनेमा जगत उभरा नही था और दूसरी तरफ यह खबर सिनेमा जगत को झकझोर दी है।
बता दें कि मशहूर सिंगर बप्पी लहरी के मुम्बई जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया है।बप्पी लहरी की उम्र 69 साल थी।जो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।बता दें कि बप्पी दा की पिछले साल अप्रैल में कोरोना वायरस रिपोर्ट पोजेटिव आई थी।
बप्पी दा को सोना पहना और हमेशा चश्मा पहनना पसंद था।गले मे मोटे मोटे सोने की चैन और हाथ मे बड़ी बड़ी अंगूठियां समेत सोने की ढेर सारी गहने पहनना ही उनकी पहचान थी।वहीं बप्पी लहरी को बॉलीवुड का पहला रॉक स्टार भी कहा जाता है।बप्पी लहरी का जन्म 17 नवम्बर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था।