Site icon Groundzeronews

*आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड पाव कुल 16.100 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जब्त*

IMG 20250404 WA0031

जशपुरनगर 04 अप्रैल 2025/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत विगत दिवस 03 अप्रैल 2025 को जशपुर जिले में उड़ीसा राज्य निर्मित अंग्रेज़ी शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई। ग्राम अंकिरा में पिंकू सिंह राजपूत द्वारा भारी मात्र में अवैध शराब उड़ीसा से लाकर विक्रय किया जाता था। पिंकू के पास से 16.100 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
जप्ती की कार्यवाही में 22 नग किंग फिसर बियर एवं 10 नग ओ.सी. बुलु ब्रांड का पाव ओडिसा कुल 16.100 लीटर पाया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मनीष कुमार साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक श्याम बिहारी कुशवाहा, मदनलाल गुप्ता, शंकर सिंह मरकाम,, श्याम सिंह सुंदर, त्रियक्ष सलाम, श्रीमती बसंती लकड़ा शामिल थे।

Exit mobile version