Site icon Groundzeronews

*तीव्र गति, खतरनाक तरीके से प्रेशर हॉर्न बजाकर बाइक चलाने वाले 09 बाइकर्स के विरूद्ध थाना कुनकुरी द्वारा कार्यवाही की गई,हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है…….*

 

जशपुरनगर। कुनकुरी नगर क्षेत्र में शाम होते ही कुछ बाइकर्स जो 150 सीसी या उससे अधिक सीसी के वाहन को शहर के अंदर ख़तरनाक तरीके से व तीव्र गति से प्रेशर हॉर्न बजाकर मोटर सायकल को चलाते है जिस पर हमेशा एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है पूर्व में कई बार ट्रैफिक नियमो की जानकारी समय-समय पर लोंगो को दी गई है कि शहर के अंदर धीरे-धीरे वाहन चलाये, हेलमेट पहनकर वाहन चलाये, परंतु उसके बाद भी लगातार तेज गति से खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाये जाने से *9 बाइकर्स* के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 183ए /112, 184, 119 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष इस्तगासा तैयार कर पेश किया गया, एवं नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर समझाईस दी गयी कि बिना ड्राईविंग लायसेंस के बच्चों को वाहन चलाने न दे। एम.व्ही के तहत कार्यवाही 1-प्रियांशू राम, 2- सुशील तिर्की, 3 अपुन कुजूर, 4-गोविंद राम, 5-प्रीतम खाखा, 6-शांति प्रकाश खाखा, 7-नीलेश एक्का, 8-दीपेश, 9-अर्जुन तिर्की के विरुद्ध की गई है।
➡️ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा, आर. जितेंद्र गुप्ता, आर. ओम प्रकाश पैकरा, आर. 521 प्रमोद रौतिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version