जशपुरनगर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):– जिला खनिज न्यास निधि से जिला कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में दो नए पद जिसमे क्रमश विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ के विषय विशेषज्ञ एवम आई टी के विषय विशेषज्ञ एक एक पद के लिए वाक इन इंटरव्यु आयोजित किया गया है।नव संकल्प के प्राचार्य डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि यह साक्षात्कार दिनांक 8 दिसम्बर को शासकीय एन ई एस स्नात्कोत्तयर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवम अन्य जानकारी जिला जशपुर के वेबसाइड www.jashpur.nic में देखा जा सकता है।