Site icon Groundzeronews

*अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता चुने गये निर्विरोध बगीचा बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष,शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ये हुये शामिल,देखिये नई कार्यकारिणी सूची..!*

IMG 20230413 WA0227

 

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा में अधिवक्ता संघ के द्वारा बगीचा बार एसोशिएशन संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसके बाद आज शाम बगीचा बार मे अधिवक्ताओं के द्वारा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्प्पन हुआ।जिसमें बार के चुनाव अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बार के लिए प्रकाशित पदों में सभी पदों के लिए एक एक नाम आया था. जिसके बाद सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गये। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बगीचा के सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता जोसेफ लकड़ा के द्वारा शपथ दिलाया गया। बता दें कि अब बगीचा अधिवक्ता संघ में बार के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता होंगे वहीं उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुनील कुमार सिन्हा होंगे।इसी तरह से कनिष्ठ महिला उपाध्यक्ष अधि. विकास लता टोप्पो,सचिव अधि.अविनाश पाठक,सह सचिव लखुनाथ यादव,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव प्रभात कुमार सिद्दाम, कोशाध्यक्ष शैलेष पाठक,ग्रन्थ पाल अनिल कुमार गुप्ता के अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में अजय कुमार गुप्ता,रामाधार गुप्ता,बालेश्वर यादव,रूपेश जैन मुख्य रूप से होंगे।

Exit mobile version