जशपुरनगर:- बड़ी खबर जशपुर शहर से निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि शहर में जगमगाती हुई लाइट के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ करते हुए शहर के गौरवपथ के खम्भे पर लगे रंगीन लाइट को निकाल कर फेंक दिया है।वहीं जो लाइट बीते दिन तक शहर की सड़कों की सुंदरता बढ़ा रही थी उस लाइट से आखिर किसे इतनी परेशानी हो रही थी कि लाइट ही निकाल लिया और शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा दिया।
जशपुर शहर में बड़ी मुश्किल से तो सौंदर्यीकरण पर पहली बार कार्य किया गया था उसमें भी इस जगमगाती हुई चकाचौंध रौशनी पर किसी की नजर लग गयी और गौरवपथ सड़क के खम्भों से लाइट ही निकाल लिया किसी ने जो भारी चिंता का विषय है।वहीं इस कृत्य से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों में भारी नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है।
वहीं इस मामले में जब हमने ग्राउंड जीरो न्यूज में माध्यम से जशपुर नगरपालिक सीएमओ से फोन पर बात करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।
