जशपुरनगर:- कलेक्टर डॉ श्री रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में 03 नवम्बर 2022 को आबकारी वृत्त जशपुर द्वारा विकासखण्ड दुलदुला के ग्राम खुटीटोली स्थित एक किराना दुकान की विधिवत तलाशी लेकर दुकान के काउंटर से 13.500 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में जिला आबकारी अधिकारी सहित पूरी टीम का सक्रिय योगदान रहा।