Site icon Groundzeronews

*जशपुर में पत्रकार पर हमले के बाद बौखलाये पूर्व मंत्री गणेश राम भगत… पूछा भारत सरकार के निर्देश के बाद भी राज्य में कैसे चल रहा है परिवहन विभाग का बैरियर? लगाया आरोप अवैध वसूली और व्यापार का अड्डा बना बैरियर, पत्रकार पर हमले की घटना पर कही यह बात…..पढ़िए पूरी खबर ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ पर!*

IMG 20220913 163823

जशपुर नगर।भारत सरकार के द्वारा बन्द किए गए आरटीओ बेरियर को प्रदेश सरकार ने पुनः खोला है जो गौतस्करी सहित अवैध व्यपार का अड्डा बना दिया गया है । बीती रात,जिले के ओड़िसा की अन्तर्राज्यी सीमा पर स्थित परिवहन विभाग के बेरियर में पत्रकार संजीत यादव के हुई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने उक्त बातें कहीं है। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी लोग आखिर किस हैसियत से बैरियर में तैनात हैं ?पत्रकार पर हमला करना अत्यंत गम्भीर मामला है ।तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है। टीवी पत्रकार संजीत यादव का आरोप है कि बीते कल मंगलवार को वे लावाकेरा आरटीओ बैरियर में निजी कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली थी। इसी सिलसिले में वे समाचार तैयार करने के लिए बैरियर में तैनात कर्मचारियो से कैमरे में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने उनके साथ छीना झपटी और धक्का मुक्की शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी झुंड बनाकर आये और सबसे पत्रकार के कैमरे को लूट लिया और मोबाइल को तोड़ने की कोशिश करने लगे । इस दौरान पत्रकार के साथ मार पीट भी की गई ।पत्रकार का कैमरा भी लूट लिया गया ।पत्रकार ने तत्काल उसके साथ घटित हुई घटना की जानकारी जिले के एसपी को दी और घटना के थोड़ी देर बाद त्तपकरा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुँच गयी। पुलिस वालो के पूछ ताछ के दौरान पता चला कि आरोपियो ने पत्रकार के मोबाईल को फार्मेट करके मोबाईल का सीम कार्ड और चीप निकाळकर अपने पास रख लिया जबकि पत्रकार का कैमरा कहाँ गया उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। तपकरा पुलिस के आने पर उन्हें मोबाइल तो वापस कर दिया गया लेकिन मोबाईल में न तो सीम कार्ड है न ही मेमोरी चीप ,दोनों मोबाईल फारमेट कर दिया गया जबकि कैमरा कहाँ है अभी तक पता नहीं चल पाया है।इधर तपकरा पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Exit mobile version