Site icon Groundzeronews

*डीजे पर प्रतिबंध के बाद यंग तिरंगा समिति ने मंगाए ढोल और नगाड़े, ढोल और नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके युवा*

IMG 20240918 WA0001

 

 

जशपुर, 17 सितंबर: जशपुर में गणेश विसर्जन के अवसर पर युवाओं में अद्वितीय उत्साह देखने को मिला। यंग तिरंगा समिति ने डीजे पर प्रतिबंध के बाद पारंपरिक संगीत का सहारा लिया और ढोल-नगाड़ों का प्रबंध किया, जिस पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया।

मूसलाधार बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में जुटे युवाओं ने अपनी उमंग और भक्ति को नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया। ढोल और नगाड़ों की ताल पर थिरकते हुए, यह गणेश विसर्जन समारोह एक अनूठा दृश्य बन गया। पूरे जशपुर में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

समिति के अनुसार, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डीजे की जगह पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों का उपयोग करना एक जागरूक प्रयास था, जिसे युवाओं ने पूरी तरह से अपनाया और उसका आनंद उठाया।

Exit mobile version