Site icon Groundzeronews

*छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद आज महारैली कर भरेंगे हुंकार………….*

Picsart 22 08 26 07 21 52 772

कांसाबेल। छत्तीसगढ़ कर्मचारी,अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर आयोजित अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का आज शुक्रवार को कांसाबेल मुख्यालय में महारैली कर हुंकार भरेंगे,इससे पहले गुरुवार को चौथे दिन भी कांसाबेल ब्लॉक के सभी उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक शाला के सभी विभागो के संगठन के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित होकर छ.ग.शासन के विरूद्ध हूँकार भरते हुए आर-पार की लड़ाई का आज शंखनाद कर दिया ।गुरुवार को चौथे दिन भी तहसील न्यायालय,जनपद पंचायत कार्यालय, सभी स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालय में ताला लटका रहा जिससे शासकीय कामकाज पुरी तरह ठप्प हो गया है । वहीं चौथे दिन के सफल आंदोलन को छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के जूझारू अध्यक्ष एवं ऊर्जावान वरिष्ठ कर्मचारी नेता आर. डी. शर्मा, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमशंकर यादव, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला उपाअध्यक्ष श्री मेघश्याम सिंह, राजस्व पटवारी संघ की ओर से सुश्री फुलजेंसिया टोप्पो, राजस्व निरीक्षक संघ की ओर से जिला अध्यक्ष राजेन्द्र खूंटे, जनपद कार्यालय के वरिष्ठ करारोपण अधिकारी मुनेश्वर साय बघेल, छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के सदस्य ए.के.सी. कुजूर ने संबोधित करते हुए क्रांतिकारी आंदोलनोरत साथियों से कहा कि जब-तक केन्द्र के समान 34% महँगाई भत्ता और मूलवेतन का 18 % मकान किराया भत्ता शासन नहीं देगी तो हम आंदोलन समाप्त नहीं होगा । प्रतिदिन की तरह आज के आंदोलन की शुरुआत और समापन छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजकीय गीत से हुई । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ श्री अरुण भगत ने अपने अनोखे अदांज में ऊर्जा भरने वाले गीतों के माध्यय से संघर्षरत अधिकारी और कर्मचारियों तथा शिक्षकों में जोश और उत्साह भर दिया, उपस्थित लोगों के तालियों की ध्वनि से धरना गूंज उठा । आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मनोज कुमार वारे एवं राजस्व पटवारी संघ की सदस्य सुश्री ललिता भार्गव ने किया । फेडरेशन ने दिनांक 26/08/2022 को छत्तीसगढ़ शासन को अपने दो सूत्रीय मांगो को ध्यानाकर्षण में लाने के लिए कांसाबेल में महारैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। उक्ताशय की जानकारी कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रवक्ता प्रदीप कुमार नायक एवं मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता ने प्रेस को दी ।

Exit mobile version