Site icon Groundzeronews

*ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर गांव में मना जमकर जश्न, बाजे – गाजे के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार……*

IMG 20250919 WA0012

जशपुरनगर।जिले के फरसाबहार क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री श्री साय ने धौरासांड से दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़ 18 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।

*ग्रामीणों ने खुशी में बजाए बाजे-गाजे*

ईब नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति की खबर मिलते ही ग्रामीणों में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया। जगह-जगह बाजे-गाजे के साथ जश्न मनाया गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए और युवाओं ने नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उनकी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दी है।इस मौके पर बाबी यादव,चंपावती सिंह,शिवपूजन साय,नितेश यादव,शरीफ साय, समल साय,देवकरण नायक, डीसी साय,देवानंद साय, उजीत साय सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।

*मिलेगा आवागमन का बेहतर विकल्प*

क्षेत्र के डीडीसी वेदप्रकाश भगत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि इस पुल के निर्माण के बाद दाईजबहार, बरकशपाली, साजबहार, बामहनमारा, तपकरा सहित धौरासांड, खुटगांव, बनगांव, हेटघिंचा और तुबा जैसे गांवों की दूरी कम हो जाएगी। अब लोगों को लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी और ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।

Exit mobile version