जशपुर,08, मार्च ,2024/छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के द्वारा श्री पी.सी.लहरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जशपुर को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए कार्यालय संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर, अटल नगर में पदस्थ किए जाने के फलस्वरूप आदेश के परिपालन में श्री पी.सी.लहरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला जशपुर को नवीन पदस्थापना स्थल कार्यालय संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नवा रायपुर, अटल नगर के लिए 07 मार्च 2024 को अपरान्ह में भारमुक्त किया जाता है।
श्री हरिओम द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर, जिला कार्यालय, जशपुर को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर का अतिरिक्त प्रभार एवं आहरण संवितरण आगामी आदेश पर्यन्त तक सौपा जाता है।