Site icon Groundzeronews

*जैविक खेती को बढ़ावा देने कृषि एवं पशु सखियों को किया गया प्रेरित, सीईओ ने कहा गोठानों में विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें बनाएंगे आत्मनिर्भर………….*

कांसाबेल,जशपुर।महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभावनित होकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं।बुधवार को जिले के जनपद पंचायत कांसाबेल में सभी कृषि सखी एवं पशु सखी का संवहनीय कृषि गतिविधि का समीक्षा लिया गया, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.एन.सिदार द्वारा ग्रामीण अंचल में जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ साथ,इस गति विधि को गाँव में कैसे सिखाना एवं सरकार के महत्वाकांक्षी योजना NGGB गोठान को कैसे आगे बढ़ाना है उसको लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया।,साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं को शासन की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़कर उन्हे आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी,जिसके तहत गांव में बने गोठानो में जैविक खाद बनाने के साथ अन्य कई योजना के तहत उन्हें रोजगार दिया रहा है,जिससे महिला समूह के प्रत्येक सदस्य आर्थिक स्थिति से मजबूत हो रहे है।इस मौके पर NRLM से BPM के.के.श्रीवास , YP बी.सोनवानी उद्यान विभाग से प्रक्षेत्र सलाहकार के. एल.साहू , AC ए.के.तिर्की सहित विकासखंड के बड़ी संख्या में कृषि सखी,पशु सखी से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version