Site icon Groundzeronews

*गरबा की धूम,भक्ति के साथ कला का सम्मान कर रही एकेएस वैष्णवी,नवरात्रि के हर दिन पुरस्कार में मोबाइल व अंतिम दिन प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी*

IMG 20220927 WA0189

जशपुरनगर। नवरात्रि में यहाँ गरबा की धूम मची हुई है। शहर के श्रीहरि कीर्तन भवन में गरबा का आयोजन संस्था एकेएस वैष्णवी कर रही है। जो भक्तिमय वातावरण में कला व कलाकारों का सम्मान भी कर रही है। संस्था की मिडिया प्रभारी सुधा पाठक ने बताया कि हर दिन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को कई पुरस्कार दिए जा रहे हैं। हर दिन प्रथम आने वाले कलाकार को मोबाइल फोन दिया जाएगा,वहीं अंतिम दिन गरबा में प्रथम आने पर पुरस्कार स्वरुप स्कूटी दिया जाएगा। श्रीमती पाठक ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन प्रदीप राम को प्रथम आने पर मोबाइल फोन दिया गया। दूसरे,तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले क्रमशः कोमल,संध्या भगत व रितिका ठाकुर को भी पुरस्कृत किया गया। इस साल गरबा महोत्सव को यादगार बनाने में एकेएस वैष्णवी की संरक्षक स्मिता जैन,मनोरमा शर्मा, विनीता चौरसिया, अध्यक्ष सीमा गुप्ता,उपाध्यक्ष अमिता चौहान,कोषाध्यक्ष सोनम सोनी,सचिव रजनी गुप्ता,सह-सचिव जुली गुप्ता,सलाहकार पम्मी ठाकुर,पूनम गुप्ता,बबिता गुप्ता,शिल्पा गुप्ता,रंजीता षडंगी,मेघा मुंदड़ा के अलावा निर्मला जान्गड़े,सावित्री,खुशबू,मधू,निदेशक गायत्री व मोना शर्मा जुटी हुईं हैं।

Exit mobile version