Site icon Groundzeronews

*किशोर युवाओं को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जा रहा अलर्ट, विश्वास अभियान के तहत जिले के स्कूलों में यातायात जागरूकता, साइबर अपराध, मानव तस्करी, बाल अपराध, गुडटच- बैडटच के प्रति जागरूकता लाने की जा रही पहल………*

 

जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पांडये के मार्गदर्शन पर ,यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के नेतृत्व में आज दिनांक 29/11/ 2021 दिन सोमवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष कुंवर, प्राचार्य एम.एस. पैकरा, सहायक प्राचार्य शिव कुमार चौहान, सहायक, उपनिरीक्षक श्री राजकुमार यातायात शाखा जशपुर, शिक्षक एस.पी. यादव, अनूप कुमार पांडेय के उपस्थिति में चलाए जा रहे विश्वास कार्यक्रम अभियान के तहत यातायात जशपुर से सहायक उप निरीक्षक राजकुमार के द्वारा यातायात नियमों , ट्राफिक सिग्नल , नाबालिक बच्चों , के बारे में, लाइसेंस बनवाने के बारे में, गुड सिमेरिटन के बारे में एक – एक कर विस्तार पूर्वक कि स्कूली छात्रों को समझा दिया गया दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं , वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन चलावे ,शराब सेवन कर वाहन न चलाएं , चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें | अनुविभागीय अधिकारी श्री मनीष कुंवर अनुभाग कुनकुरी के द्वारा बच्चों को साइबर अपराध, मानव तस्करी, गुडटच- बैडटच बाल अपराध, साइबर संबंधित अपराध जैसे एटीएम, फोन पे, गूगल पे ,फेसबुक, व्हाट्सएप ,टि्वटर इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में बारे में विस्तार पूर्वक विस्तार पूर्वक एक-एक करके समझा दिया गया की भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचें यातायात टीम द्वारा यातायात जागरूकता साइबर अपराध बाल अपराध मानव तस्करी से संबंधित सभी स्कूली बच्चों को पंपलेट वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में लगभग 450 छात्र/ छात्राओं को लाभान्वित किया गया |

Exit mobile version