Site icon Groundzeronews

*बगीचा ब्लॉक के महादेव डांड में दीपावली पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट, पटाखा बेचने की जगह तय, स्कूल मैदान में बेचा जायेगा पटाखा, तहसीलदार ने किया अवलोकन, दिए महत्वपूर्ण निर्देश…..*

बगीचा/जशपुर। बगीचा ब्लॉक के महादेवडांड मे अब फटाका दुकान स्कूल मैदान में लगाया जायेगा। प्रशासन ने यह फैसला एहतियात के तौर पर किया गया है, बगीचा तहसीलदार अविनाश चौहान ने शनिवार को स्थल का अवलोकन किया और दुकानदारों से स्कूल मैदान मे फटाका दुकान लगाने की अपील की है। साथ ही इसके उलंघन पर कार्यवाही के संकेत दिए है। तहसीलदार ने कहा है कि आतिशबाजी विक्रय में एंव शासन के निर्देशों के पालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version