Site icon Groundzeronews

*सभी विद्याएं जीवन में उपयोगी:खलखो, पीएम श्री प्राथमिक कन्या आश्रम में समर कैम्प शुरू, बच्चों का हो रहा बौद्धिक विकास…*

IMG 20240521 WA0002

कांसाबेल। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत यहां के पीएम श्री शासकीय प्राथमिक कन्या आश्रम कांसाबेल में समर कैम्प 2024 का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित, वंदना गीत एवं राज्य गीत के साथ की गई। कार्यक्रम में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल खलखो ने समर कैम्प के महत्व को बताते हुए सभी विद्याओं को जीवन में उपयोगी एवं अनिवार्य बताया एवं चित्रकला विधा के साथ बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही संस्था की प्रधान पाठक श्रीमती सुमन रवानी ने कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास एवं बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे आने एवं नई शिक्षा नीति एवं FLN के तहत शासन की अच्छी मंशा एवं बच्चों के मानसिक बौध्दिक एवं शारीरिक विकास पर जोर दिया कार्यक्रम मे रिकेश्वरी शर्मा जी ने बच्चों के नैतिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर जोर दिया। रजनी कौशिक ने बच्चों के लिए सभी गतिविधियों को उपयोगी एवं आवश्यक बताया कार्यक्रम में सभी ट्रेनरो ने अपनी-अपनी विद्याओं के महत्व को बताते हुए उसके लाभ के बारे में बताया। इसके पश्चात जशपुर के सहा‌यक आयुक्त (AC) संजय सिंह एवं कांसाबेल विकास खंड के मंडल संयोजक संजय चन्दा का भी आगमन हुआ, जिन्होंने समर कैम्प में उपस्थित सभी बच्चों एवं
ट्रेनरों से बात कर उन्हें कई दिशा निर्देश दिए।
*रोचक खेलों का लिया आनंद*
कैम्प के द्वितीय पाली में संगीत एवं बच्चों के मनोरंजक खेल हुए। अतिथियों ने भी इन रोचक गतिविधियों का आनंद लिया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक मनोज चौहान, कन्या आश्रम की प्रधान पाठिका सुमन रवानी, श्रीमरी प्रियंका लकड़ा, संजू लकड़ा, नम्रता कश्यप, कु. तेजस्वीनी यादव, श्रीमती ममता,
श्रद्धा भोई सहित अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version