Site icon Groundzeronews

*आरोप:-खुलेआम चोरी की घटना को अंजाम देकर,फरार आरोपी के शिकायत के 10 दिन बाद भी जांच में नहीं पहुँची पुलिस,..पीड़ितों का आरोप..,अनदेखी कर रही पुलिस,अब जिला अधीक्षक से करेंगे शिकायत..,थाना प्रभारी ने कहा..,अभी तुरंत कर रहा पुलिस दल रवाना.., इस थाने का मामला.., पढ़िये पूरी खबर..!*

IMG 20220918 WA0165

 

 

कोतबा,जशपुरनगर:-खुलेआम घर का दरवाजा तोड़कर अटैची में रखे पैसे सहित डीजल चोरी कर ले जाने वाले आरोपी के लिखित शिकायत के 10 दिन बाद भी पुलिस जांच में नही पहुँची है।

पीड़ितों का कहना है कि पुलिस जांच में आयेगी करके उन्होंने पिछले 10 दिनों से टूटे दरवाजे और पेटियों को ऐसे ही रखा है।

लिखित शिकायत के बाद भी जांच न कार्यवाही होते देख पीड़ितों ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को शिकायत करने की बात कही है।
मामला जिले के बागबहार थाने का है.मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बिदु राम यादव पिता धरम साय यादव निवासी ग्राम पंचायत महेशपुर (टोंगरीपारा) ने बताया कि 7 सितंबर 2022 को बागबहार थाने में आकर लिखित शिकायत किया कि उनके अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत कुकरीचोली (खमतराई) निवासी कषटु नागवंशी पिता लोभन साय के द्वारा शाम लगभग 4 बजे उनके घर के सांकल को सब्बल से तोड़कर घुस गया.और घर के जरकिन में रखे 5 लीटर डीजल और अटैची में रखे 10 हजार रुपये नगदी को लेकर फरार हो गया.इसकी पतासाजी करने पर गांव के ही ग्रामीण डमलेश्वर यादव ने इसकी जानकारी दी कि कुकरीचोली निवासी कषटु नागवंशी के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।

पीड़ितों ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने दो लोगों को उनके गांव भेजा गया.लेकिन आरोपी नहीं आया उनकी जगह पर उनके माता पिता आये और बोले कि आप लोगों को पुलिस से शिकायत नही करना है.कल समझौता कर लेंगे।
वहीं दूसरे दिन आरोपित का पिता पीड़ितों के गांव में आकर उल्टा धमकाने लगा कि मेरे बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.जिसकी शिकायत मैं भी पुलिस में करूँगा।
इस बात से सहमे पीड़ितों ने बागबहार थाने में आकर शिकायत की लेकिन बागबहार पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नही किया जिससे पीड़ितों ने रोष व्यक्त कर उच्चअधिकारियों को शिकायत करने की बात कहीं।

मामले को लेकर थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने कहा कि इस बात की उन्हें जानकारी नही थी.किसी कारण वश या काम की व्यस्तता होने से स्टॉप नहीं गए होने..अभी तुरंत ही पुलिस दल को रवाना कर रहा हूँ।

Exit mobile version