Site icon Groundzeronews

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में रिजल्ट घोषित करने के साथ ही सालाना गतिविधियों पर हुई चर्चा,स्कूल के एमडी और प्राचार्य ने कहीं ये बड़ी बातें, पढ़िए पूरी ख़बर…*

InShot 20240427 192649233

जशपुरनगर। यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी में शनिवार को वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है। विद्यालय में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अभिभावकों के साथ बच्चों को विद्यालय में बुलाकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्य जयंती सिन्हा और डायरेक्टर सुनीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना डांस और इंपॉर्टेंट ऑफ एजुकेशन में स्पीच दिया गया ।इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जयंती सिन्हा ने स्कूल की सालाना गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। बच्चों द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियां जो पढ़ाई का ही एक हिस्सा हैं, उसके द्वारा यह बताने का प्रयास किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी स्थान है। हर शनिवार को होने वाली यह गतिविधि बच्चों के अंदर सहायता की भावना, ईमानदारी की भावना, सीखने और सीखाने की भावना, आत्मनिर्भरता की भावना का विकास करता है। साथ ही साथ मनोरंजन और ज्ञान दोनों प्राप्त होता है जो पढ़ाई के साथ एक स्वच्छ मानसिकता का विकास करता है। क्रिसमस सेलिब्रेशन हो या जन्माष्टमी, गरबा सेलिब्रेशन या पेपर बैग डे, अर्थ डे या आदिवासी दिवस सभी हमारे संस्कृति और बच्चों के विकास के लिए महत्वपूर्ण स्रोत का काम करते हैं।
*विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत का परिणाम:एमडी*
विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सहित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह शानदार परिणाम विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ ही शिक्षकों को इसी तरह से अपना काम निष्ठा और जिम्मेदारी से करने को प्रेरित किया।

Exit mobile version