Site icon Groundzeronews

*झमाझम बारिश के बीच बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न, शिविर में कुल 91 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा की गयी प्रदान…*

IMG 20240804 WA0016

 

 

जशपुरनगर। अघोरपीठ वामदेव नगर गम्हरिया, जशपुर में आज दिनांक 04.07.2024 रविवार को झमाझम बारिश के बीच बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। रविवार को सूर्योदय से पूर्व आयोजित इस शिविर में कुल 91 मरीजों को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क फकीरी एवं आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गयी। इनमें पांच साल से कम उम्र के 02 बच्चे भी थे।

पिछले दिनों से जशपुर में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बीच भी पूर्व से ही आयोजित इस शिविर में सुबह से ही मरीज अघोरपीठ गम्हरिया आश्रम में जुटना शुरू हो गये थे। शिविर का पिछले कई दिनों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। शिविर में पटना, (बिहार), चन्दौली (उ.प्र.) सिमडेगा, गुमला, जमशेदपुर, गढ़वा, रांची, देवघर, लोहरदगा (झारखण्ड), नई दिल्ली एंव छत्तीसगढ़ के रायपुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, अम्बिकापुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, बागबहार, बैकुण्ठपुर, तपकरा, बलरामपुर, महासमुन्द, सीतापुर, कुसमी, कोरबा आदि दूर-दूर स्थानों से मरीज दवा हेतु आए हुए थे।

शिविर का प्रारंभ पूर्व की भांति प्रातः 4 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं बाबा भगवान राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा गुरूपद संभव राम जी के तस्वीर पर पूजन आरती पश्चात प्रांरभ हुआ। मिर्गी की इस फकीरी दवा को देने हेतु विशेष तौर पर वैद्य श्री रंजीत सिंह (मुन्ना जी) को आमंत्रित किया गया था। उनका सहयोग श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री रिशू सिंह एवं श्री सौरभ चौधरी रांची द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में श्री धन्नजंय सिंह (मंटू) श्री सत्येन्द्र सिंह (मामा), श्री वेदप्रकाश तिवारी, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, श्री शिवम् सिंह एवं गम्हरिया आश्रम के स्वयं सेवकों का उल्लेखित सहयोग रहा।

मरीजो के निवास एवं भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी थी। भोजन निर्माण में जशपुर के श्री अशोक मिस्त्री का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Exit mobile version