कांसाबेल।पूरे देश भर में आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिले के कांसाबेल विकास खंड के ग्राम पुसरा में पीएमजीसवाई द्वारा आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को किया गया।इस आयोजन में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य सालिक साय उपस्थित रहे।उन्होंने इस मौके पर आजादी के 75 वी वर्षगाँठ पर अमृत महोत्सव के दौरान अपने संबोधन कहा कि आज भी भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं,बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं,पूरी मानवता को उम्मीद जगाने वाली हैं।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा आज मानवता को महामारी के संकट से बाहर निकालने में, वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का आज पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है,और आज दुनिया के देश भारत का धन्यवाद कर रहे हैं।भारत पर भरोसा कर रहे हैं।यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है।उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के देन से आज प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव की तस्वीर बदल गयी है।इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपँच अनक राम,बालेश्वर चक्रेश उपसरपंच एवं पीएमजीसवाई के कर्मचारी एवं अधिकारी गण मौजूद रहे।