कोतबा,जशपुरनगर :-आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कोतबा में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर पदयात्रा करते हुये नगर पंचायत प्रांगण से बस स्टैंड होते हुये मुख्यमार्ग से होकर कारगिल चौक तक किया गया। रैली में नगर पंचायत के सीएमओ अंकुल सिंह ,अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का,उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,सभापति सुनील शर्मा,पार्षद पंकज शर्मा, सत्यनारायण बंजारा अन्य पार्षदों सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों व महिला कमांडो बड़ी संख्या में शामिल हुई।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बकायदा पदयात्रा करते हुये वंदे मातरम,जय हिंद जैसे जोरदार नारे लगाए जा रहे थे।
आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कर यह संदेश दिया गया कि दिनांक 11अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहरा कर आजादी की जश्न मनाई जाएगी।
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए नगर पंचायत के द्वारा सावन सोमवार के आखरी दिन दोपहर लगभग 3 बजे यह आयोजन किया गया और पदयात्रा निकाली गई।
सीएमओ अंकुल सिंह ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करके यह बताना है.कि हम सभी को राष्ट्र की तरक्की व समृद्धि के लिए सकारात्मक सहयोग देना चाहिए। सामाजिक समरसता को बनाए रखकर लोगों को समाज की बेहतरी के लिए सहयोग देने के लिए जागरूक किया जाएगा।