Connect with us
ad

Jashpur

*तहसीलदार पर एसडीएम के आदेश की अवहेलना का एक बुजुर्ग ने लगाया गम्भीर आरोप,रोता बिलखता तहसील कार्यालय पहुंचा बुजुर्ग, कहा साहब अपने अधिकारी का तो सुन लो,तीन एसडीएम अब तक कर चुके हैं आदेश….बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती देखिये वीडियो क्या है पूरा मामला*

Published

on

IMG 20230929 122314

जशपुर:- जशपुर जिले के राजस्व विभाग पर आये दिन कुछ ना कुछ गम्भीर आरोप लगते ही रहता है और राजस्व विभाग सुर्खियां भी बटोरते नजर आते हैं।बीते दिन हमारी नजर जिले के नवीन सन्ना तहसील कार्यालय की चक्कर लगाते रोता बिलखता लगभग 65 वर्षीय एक बुजुर्ग पर पड़ी जो तहसील कार्यालय में पहले भी कई बार देखा भी गया था।तब हमने पता लगाने का प्रयास किया कि आखिर 65 वर्षीय बुजुर्ग क्या न्याय मांगने रोता बिलखता दिख रहा है और हम सीधे उस बुजुर्ग से मिले और उनसे पूछा की आखिर आपके द्वारा क्या न्याय मांगा जा रहा है तभी बुजुर्ग रो पड़ा और उसने अपना नाम देवपद यादव ग्राम रौनी बताया और न्यायालय के कुछ आदेश को हमे दिखाते हुए कहा कि उसके खुद की भूमि पर गाँव के ही कुछ लोग कब्जा कर लिए हैं और मिशलबन्दोबस्त के विपरीत जा कर सड़क के नक्सा से छेड़छाड़ किया गया है जिसे लेकर उसके द्वारा 2014-15 से केस लड़ा जा रहा है और केस में जीत भी गया है और कब्जा दिलवाने और मिसल बन्दोबस्त के अनुसार नक्सा दुरुस्त करने की बगीचा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) के द्वारा आदेश भी दिया गया है।सन्ना तहसीलदार को मौके पर जा कर जांच करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने भी कहा गया है।परन्तु तहसीलदार के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है। बुजुर्ग ने यह भी बताया कि तहसीलदार अपने ही अधिकारी के आदेश को नहीं मान रहे हैं जिसको लेकर मेरे द्वारा दर्जनों बार तहसील कार्यालय आ कर बोला गया परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हो रहा है जिससे वो काफी परेशान है और न्याय की भीख मांग रहा है।

खैर मामला तो जो कुछ भी हो परन्तु जिले के नवीन तहसील कार्यालय सन्ना इन दिनों काफी सुर्खियों में है कुछ कानून के जानकारों से हमने बात किया तो उन्होंने बताया कि ये सब सन्ना तहसील न्यायालय के लिए काफी आम बात हो चुकी है खास बात यह है कि सन्ना तहसील न्यायालय का अधिकतर आदेश ऊपर के न्यायालय में टिक नही रहा है बाकी कारण तो अधिकारी जानते ही हैं।खैर ये सब बात तो अधिकारियों के कार्यप्रणाली की है परन्तु इन दिनों पाठ क्षेत्र में भी सन्ना तहसील के कार्यों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।बताया जा रहा है कि पाठ क्षेत्र में कई बेजा कब्जा धारियों के मकानों को तहसील न्यायालय ने कब्जा खाली कराने का आदेश दिया है परन्तु अधिकतर मामलों में तहसीलदार आगे नहीं होते हैं और कुछ जगहों पर बात ना जमने पर तहसीलदार खुद खड़े हो कर बना बनाया मकान को तोड़वा दे रहे हैं जो पाठ क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।बहरहाल तहसील कार्यालय न्यायालय के रूप में जाना जाता है परन्तु ऐसे ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे ग्रामीणों में राजस्व विभाग को लेकर नाराजगी देखी जा रही है और कार्यप्रणाली न्याय संगत से परे नजर आ रहे हैं।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*