Site icon Groundzeronews

*लव जिहाद को लेकर थाने के सामने पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच घंटो चला हंगामा,पुलिस के काफी मशक्कत के बाद तीन घण्टे बाद खुला चक्का जाम,देखिये पूरा वीडियो*

IMG 20220713 090731

*लव जिहाद को लेकर थाने के सामने पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच घंटो चला हंगामा,*

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में लव जिहाद की गम्भीर घटना सामने आया है।जिसे लेकर आज दिन भर सन्ना में साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगड़ा हुआ दिखता रहा।

आपको बता दें कि जिले के सन्ना थाना अंतर्गत एक गांव की हिन्दू आदिवासी नाबालिक लड़की को आरोपी दानिश कुरैसी पिता साबिर खान के द्वारा दिनांक 09/07/2022 की रात लगभग 7.00 बजे अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फूंसला के भगा ले जाया गया है।जिसकी शिकायत बच्ची की मां ने बीते दिनांक 10/07/2022 को ही सन्ना थाना में किया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानिश कुरैशी के विरुद्ध ipc की धारा 363 के तहत कार्यवाही की गई थी।वहीं आपको बता दें कि मामले की जानकारी जैसे ही पूरे गांव को लगी तो आज दिनांक को पूरे गांव के ग्रामीणों के साथ हिन्दू संघटन के लोगों ने पीड़िता की मां को लेकर थाने के सामने सड़क पर बैठ गये। जिसके बाद वहां सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गयी और सड़क जाम हो गया।परिजन,आदिवासी सामज और हिन्दू संगठन के लोगो का कहना था कि उनकी बहन बेटी को तत्काल वापस लाया जाए और आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल पास्को एक्ट और एसटी एससी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये।सड़क जाम होने के बाद पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया और परिजनों से सड़क खुलवाने सड़क से उठने को लेकर काफी मशक्कत करना।पुलिस और ग्रामीणों के बीच छोटी मोटी नोक झोंक भी होते हुए देखी गयी।फिर भी परिजन लगभग तीन घण्टे तक सड़क से नही उठे और अपनी मांगे नारे के जरिये करते रहे।अंततः पुलिस के अधिकारियों के आश्वाशन के बाद तीन घण्टे बाद परिजन सड़क से उठे और फिर माहौल थोड़ा शांत हुआ।

आपको बता दें असमाजिक तत्वों के द्वारा बार बार इस तरह का घृणित अपराध करके सन्ना पाठ क्षेत्र का साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।बहरहाल इस पूरे घण्टा के बाद जिले की पुलिस भी एक्टिव हो गयी है और पुलिस के द्वारा आरोपी को ढूंढने के लिए टीम भी बना दी गयी है।पुलिस अधिकारिय sdop राजेन्द्र परिहार ने कहा कि जल्द ही इस घण्टा में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Exit mobile version