जशपुर नगर। अग्निपथ योजना देश कि दीर्घ कालीन सैन्य जरूरतों को ध्यान में रख कर सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने मिल कर तैयार किया है। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल,बेवजह की राजनीति कर रही है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नारायण चंदेल ने उक्त बातें कहीं। वे बुधवार को शहर के रौतिया भवन में आयोजिय पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। वे,यहां भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के सिलसिले में आए हुए थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नारायण चंदेल ने कहा कि मुदाहीनता और बिखराव का शिकार हो रहे विपक्षी दल,राजनीतिक स्वार्थ की वजह से देशहित की जगह,स्वहित को प्राथमिकता दे रहे हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जशपुर प्रवास के दौरान अग्निपथ योजना को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए चंदेल ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के पास बताने के लिए नरवा,गरूवा,घुरवा और बाड़ी के अलावा कुछ भी नहीं है। प्रदेश की माली हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि सरकार को कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। बिजली,सड़क,शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं के संचालन के लिए सरकार संसाधन नहीं जुटा पा रही है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान बिजली उत्पादन के लिए किए गए कार्य के अलावा बीते साढ़े 3 साल में कांग्रेस सरकार ने एक भी यूनिट खड़ी नहीं की है। सरकार के पास नए सड़क निर्माण तो दूर,जर्जर हो चुकी सड़कों के पेंच रिपेयरिंग के लिए बजट नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव,यश प्रताप सिंह जूदेव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा अनिल केसरवानी, नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी रामकिशुन सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा, सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह, नगर पालिक उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, आर्य प्रताप सिंह जूदेव, जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान उपस्थित थे।