Site icon Groundzeronews

*खेत में जुताई करने के दौरान मिली प्राचीन मूर्ति, पूजा अर्चना करने जुटे ग्रामीण,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासनिक अमला…….*

Picsart 22 09 08 16 41 51 771

बागबहार।क्षेत्र के कुकुरभूका गांव में खेत जुताई के दौरान एक प्राचीन मूर्ति मिलने से लोगों का आस्था का केंद्र बना हुआ है,आसपास के लोग पहुंच कर पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं।वहीं सूचना मिलने के बाद पत्थलगांव एसडीएम एवं जनपद सीईओ सहित पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गई है।बताया जा रहा है की मूर्ति प्राचीन काल का है।मिली जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकुरभुका,भैंसबुड में मेड़ के किनारे खेत जोताई के दौरान जमीन से पत्थर की प्राचीन मूर्ति निकली है, बताया जा रहा है कि यह मूर्ति खेत के मेड़ में बांस झुंड के पास है, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मूर्ति साईं बाबा की है और कुछ लोगों का मानना है कि यह मूर्ति कुबेर की है, बहरहाल स्थानीय ग्रामीण इस मूर्ति को अपने धार्मिक आस्था से जोड़ कर पूजापाठ प्रारंभ कर दिए है और वही इस जगह में लोग आसपास सहित बाहर से भी आना शुरू कर दिए हैं तथा ग्रामीण इस मूर्ति के सामने पैसा सहित पूजा सामग्री रख कर अपनी आस्था को प्रकट कर रहे है।हालाकि अभी तक इस मूर्ति की की आध्यात्मिक रूप से पुष्टि नही हो पाई है कि यह किस देवी या देवता की प्रतिमा है।अब देखना है कि पुरातत्व विभाग इस मामले में संज्ञान लेते हुए किस चीज की पुष्टि करता है।

Exit mobile version