Site icon Groundzeronews

*आँगनबाड़ी कार्यकताओं ने महिला तहसीलदार पर लगाया अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप, जानिये क्या है पूरी घटना….. ?*

IMG 20251119 WA0033

बगीचा,जशपुर :- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सन्ना की तहसीलदार रौशनी तिर्की पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है जिस पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्काल संज्ञान ले उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया है। आँगनबाड़ी कार्यकता सुमति, सुशीला और सुमित्रा ने बताया कई मंगलवार को सन्ना परियोजना क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का सम्मान समारोह पंडरापाठ में आयोजित हुआ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। इस दौरान दो कार्यकर्ताओं ने बड़ा खुलासा करते हुए सन्ना की तहसीलदार रौशनी तिर्की के ऊपर गंभीर आरोप भरे कार्यक्रम में लगाया।उन्होंने भरे कार्यक्रम में कहा कि एक तरफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मान की बात की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनका ही बेदर्दी से अपमान भी किया जा रहा है,उनके साथ घटित घटना का खुलासा करते हुए उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विभागीय कार्य के अतिरिक्त गैर विभागीय कार्य जबरन कराया जा रहा है,जिसमें इस वक्त प्रमुख रूप से बीएलओ का कार्य भी शामिल है। गैर विभागीय कार्य को भी वह पूरी ईमानदारी से कर रहे है बावजूद सन्ना तहसीलदार रौशनी तिर्की के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा है।घटना दिनांक का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गत दिनों A+B कैटेगरी का डाटा एंट्री कराने वह लोग तहसील कार्यालय कार्यालयीन समय पर गए हुए थे,यहां कार्यालय के ऑपरेटर द्वारा समय पर एंट्री करने का कार्य नहीं किया गया जबकि दिन भर हम लोग वहां बैठे रहे।शाम को तहसीलदार मैडम को जानकारी देकर वापस अपने घर जाने निवेदन करने पहुंचे और निवेदन के दौरान यह भी हाथ जोड़ कर कहे कि उक्त एंट्री कल कार्यालयीन समय पर आकर करा लेंगे यह सुन सन्ना तहसीलदार के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुवे रात तक रुक यहां कार्य पूर्ण कराने दबाव बनाया जाने लगा,यह सुन हम लोगों के आंखों से आंसू निकलने लगा और हम लोग बार बार निवेदन करने लगे कि हम लोग पंडरापाठ क्षेत्र से आए है रात के समय दो महिलाओं को कार्यालय में रोक कर कार्य कराना और इतना दूर पंडरापाठ क्षेत्र में रात में जाना उचित नहीं रहेगा। नैतिकता के आधार पर हमें अगले दिन एंट्री के लिए कार्यालय बुलवा लें हम लोग आकर कार्य करने को तैयार है।बावजूद तहसीलदार रौशनी तिर्की के द्वारा हमें गाली गलौज दे डांट फटकार कर दुर्व्यवहार किया गया। उक्त घटना को लगभग एक माह होने को जा रहा है।उन्होंने आगे गंभीर आरोप लगा कर कहा कि उनका यह दुर्व्यवहार निरंतर जारी रहता है,जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है,उन्होंने इस मामले में न्याय का मांग किया है।ऐसे कार्यक्रम में तो बगीचा ब्लॉक के कई जनप्रतिनिधियों के साथ साथ लगभग 350 कार्यकर्ता/सहायिका और विभागीय कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद परियोजना अधिकारी श्रेष्ठ शुभंकर ने मामले की जानकारी मिलते ही दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मामले की जानकारी उन्हें अभी मिली है इस पूरे मामले की वह उच्च अधिकारियों तक अवश्य पहुंचाएंगे। इस संबंध में जब सन्ना की तहसीलदार रौशनी तिर्की से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर में संपर्क किया गया तो उन्होंने प्रेस से बोल रहे है सुनते ही फोन काट दिया और कई बार फोन करने के बावजूद फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।जैसे उनके तरफ से उनका पक्ष जारी किया जाता है तो उसे भी शीघ्र ही प्रकाशित किया जायेगा।

Exit mobile version