Site icon Groundzeronews

*आरोपी की जमानत होने से नाराज मातृ शक्ति ने रोजमर्रा का काम छोड़कर निकाली रैली, कहा फिर से हो गिरफ्तारी और जांच,विरोध में बगीचा रहा पूरी तरह बंद, कांग्रेसी नेता द्वारा आरती में विघ्न डालने के मामले ने लिया नया रंग..देखिए वीडियो…*

InShot 20250107 223536947

आरोपी की जमानत होने से नाराज मातृ शक्ति ने रोजमर्रा का काम छोड़कर निकाली रैली,कहा फिर से हो गिरफ्ता.

जशपुरनगर। 3 जनवरी को बगीचा के दुर्गा मंदिर में कांग्रेसी नेता नासिर अली खान द्वारा पुजारी भूपेंद्र पाठक से बदसलूकी करते हुए आरती व पूजा में व्यवधान पहुंचाने की घटना के विरोध में हिंदू रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व मातृ शक्ति ने किया। घटना के बाद से आंदोलन को लेकर चल रहे ढुलमुल रवैये से आक्रोशित नारी शक्ति अपने रोजमर्रा के काम को छोड़ कर सड़क में उतर आई और घटना के विरोध में रैली का नेतृत्व करते जमकर नारेबाज करते हुए एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की नए सिरे से जांच करते हुए,आरोपित नासिर खान को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी आंदोलनकारियों ने दिया है। इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही इस घटना के विरोध में बगीचा पूरी तरह से बंद रहा है। यहां तक कि नगर में एक भी होटल और चाय ठेला भी खुला हुआ नहीं था। बंद का आह्वान हिंदू संगठनों ने किया था। रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष बगीचा के हाई स्कूल मैंदान में जुटे थे। जयश्री राम और हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगें के नारे के साथ दोपहर लगभग 2 बजे रैली शुरू हुई। पुलिस थाना,दुर्गा मंदिर होते हुए रैली बस स्टेण्ड पहुंच कर सभा में बदल गई। बस स्टेण्ड में आयोजित सभा में नारी शक्ति दुर्गा मंदिर में हुई घटना और इसे लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के लचर रवैये पर जमकर भड़की। सभा को संबांेधित करते हुए मां खुड़िया रानी समिति की प्रतिभा सिंह ने कहा कि आरोपित नासिर अली खान को दुर्गा मंदिर में चल रहे आरती और भक्ति संगीत पर आपत्ति थी। घटना यह दर्शाती है कि हिंदूओं की भावनाओं को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें घटना के बाद मामले के दबाने और समझौता कराने के प्रयास पर भी जमकर प्रहार किया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिस बगीचा क्षेत्र में एक-दो मुस्लिम परिवार रहा करते थे,वहां आज पूरी की पूरी बस्ती बस गई है। ये कहां से आए हैं और इनका आधार कार्ड सहित दस्तावेज कैसे बन गया?इसकी जांच होनी चाहिए।प्रतिभा सिंह ने आरोपित नासिर अली खान के पेट्रोल पंप सहित सभी चल-अचल संपत्ति की जांच करने की मांग भी की। जनजातिय सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला ने कहा कि हिंदू कभी किसी दूसरे धर्म के मामले में हस्तक्षेप नहीं करता। लेकिन जब दूसरे धर्म वाले हमारे पूजा और आस्थ को ठेस पहुंचाते हैं तो हमारे बीच में से ही कुछ लोग उन्हें संरक्षण देने का काम करते हैं। मधु सुदन भगत ने कहा कि हिंदू विरोधियों को संरक्षण देने वालों को पहचानने की जरूरत है। उन्होनें जोर देकर कहा कि जब तक इसस मामले में आरोपित नासिर अली खान को सजा नहीं हो जाती,आंदोलन चलता रहेगा। सभा समाप्त होने के बाद रैली में शामिल होने के लिए जुटी भीड़ बगीचा थाना पहुंच गई। यहां एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर दुर्गा मंदिर मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। इसके साथ ज्ञापन में बाहर से आ कर बगीचा और आसपास निवास कर रहे संदिग्ध लोगों की जांच कर,बाहर निकालने की मांग की है।

Exit mobile version