Site icon Groundzeronews

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का वार्षिक कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन, अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सालिक साय ने किया विमोचन……….*

IMG 20250117 WA0009

जशपुरनगर। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड कासाबेल, जिला जशपुर द्वारा वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन सालिक साय( प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा और जिला पंचायत सदस्य) के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सालिक साय ने शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी, साथ ही बच्चों में सड़क यातायात सुरक्षा और व्यसन मुक्ति के लिए जागरूकता लाने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आग्रह किया और कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, जिनकी प्रतिभा के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है।

विकासखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह वार्षिक कैलेंडर पिछले 6 वर्षों से शासकीय कर्मचारियों के लिए संगठन की ओर से जारी किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य और ऐच्छिक अवकाश के साथ-साथ 2025 का कैलेंडर संकलित किया गया है, जिससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार अवकाश लेने में आसानी होती है। उन्होंने सभी शिक्षक समुदाय से आह्वान किया कि वे सड़क यातायात सुरक्षा नियमों का पालन करें और शिक्षक समुदाय की गरिमा बनाए रखें।

इस अवसर पर आलोक सारथी , कमलेश बंसल, भूषण वैष्णव , कमलेश लकड़ा, अनिल यादव , भूपेंद्र खूटिया, रवि किरण डनसेना, वीरेंद्र , खगेश्वर सिदार, मुकेश गुप्ता, राम कुमार मिंज, जितेंद्र साय, मेघश्याम साय एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Exit mobile version