जशपुरनगर।कलेक्टर महादेव कावरे द्वारा जिले के 12वीं उत्तीर्ण गरीब विद्यार्थियों को होटल मैंनेजमेंट के क्षेत्र में कैरियर निर्माण हेतु अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत सरकार के नेशनल काऊसिंल फाॅर होटल मैनजमेंट एण्ड कैटरिंग टेक्नालाॅजी परिषद से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नालाॅजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन रायपुर द्वारा बी.एस.सी. हाॅस्पिटैलिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग आॅपरेशन में प्रवेश हेतु आवेदन गुगल फार्म के माध्यम से आमंत्रित किया गया है । उपरोक्त चारो पाठ्यक्रम में जशपुर जिले से 5-5 योग्य आवेदकों का प्रवेश जिला प्रशासन द्वारा कराया जायेगा । पाठ्यक्रम में प्रवेश, आवास शुल्क एवं अन्य शुल्क का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा डी.एम.एफ मद से किया जायेगा ।
आवेदक को मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से कक्षा 12 वीं (कला/विज्ञान/वाणिज्य/अन्य विषय में ) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, आवेदक की आयु 01 जुलाई 2021 को सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु अधिकतम 25 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति हेतु अधिकतम 28 वर्ष होना निर्धारित है ।
उपरोक्त पाठ्यक्रम में जशपुर जिले के निम्नलिखित खनिज उत्खनन से प्रत्यक्ष प्रभावित ग्राम/ग्राम पंचायत् में निवासरत उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। प्रभावित ग्राम पंचायतों के नाम इस प्रकार है – दुलदुला विकासखण्ड से चटकरपुर, बंगुरकेला, पराटोली, चांपाटोली, गट्टीबुड़ा, डोभ, दुलदुला, केरसई, फरसाबहार वि.खं. से केरसई, झारमुण्डा, डुमरिया, सिंगीबहार/उपरकछार, बोखी, बुटकछार लावाकेरा कांसाबेल वि.खं. से हथगड़ा, शब्दमुण्डा, बांसबहार, टांगरगांव, बगीचा वि.खं. से सन्ना, भितघरा, गम्हरिया, झिक्की, जुरूडांड़, रायकेरा, पुरंगा, सराईपानी, कुरडेग, रेंगले पत्थलगांव वि.खं. से मिर्जापुर, घोघरा, पण्डरीपानी, चन्दागढ़, बंधनुपर, बटुराबहार, हल्दीझरिया, खारढोढ़ी, कर्राबेहरा/बागबहार, कुकुरभुका, चौराआमा, बालाझर, ईला, मधुवन खरकट्टा, फरसाटोली, सुरेशपुर, कुनकुरी वि.खं. से ढोढ़ीडांड़, रेमते, जोकारी, भण्डरी, खारीझरिया, कण्डोरा, डोड़ापानी, खरवाटोली, लोधमा, बनकोम्बो, सेन्द्रीमुण्डा, बोड़ोकछार, बेलघुटरी, जशपुर वि.खं. से झोलंगा, नारायणपुर(चिरवारी), बोकी, बरगांव, बाम्हनपुरा, आरा (नगेरा पत्थर) किनकेल, पोंड़ी, गम्हरिया, सारूडीह, बालाछापर, पुरनानगर, मनोरा वि.खं. से बरटोली, केसरा, टेम्पु तथा संबंधित अन्य प्रभावित ग्राम/ग्राम पंचायत डंडाडीह, लोरा, सिरिमकेला, खुटीटोली, छेरडांड़, तपकरा, फरदबहार, छरला, कोरचीकोनी, फरसाबहार, पण्डरीपानी, कांसाबेल, फरसाजुड़वाईन, लमडांड़, बरजोर, बगीचा (नगर पंचायत) लोरो, पत्थलगांव (नगरपंचायत) कुड़केलखजरी, बनगांव बी, लोकेर, पेमला, लुड़ेग, तिरसोढ़, सुसडेगा, मुड़ेकेला, केराकछार, कुनकुरी (नगर पंचायत) जशपुर नगर नगरपालिका, सकरडेगा, ठुठीअम्बा, केराकोना, मनोरा, कांटाबेल, सोगड़ा, गोरियाटोली में निवासरत ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदक गरीबी रेखा के लिए के नीचे का होना चाहिए । इच्छुक आवेदक https://forms.gle/GezMHc7Kw9tYFxGt8 में आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं । आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.09.2021 है । प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की प्रावीण्य सूची तैयार कर, मेरिट के आधार पर 5-5 आवेदकों का चयन प्रत्येक पाठ्यक्रम हेतु किया जायेगा । पात्र छात्र/छात्राएं दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।