जशपुरनगर। जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डी एम एफ मद से संचालित नव-संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर नगर में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 के रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया जिसमें से नव संकल्प में अध्ययनरत प्रतिभागी आराधना तिर्की लेखा अधिकारी ,मोनल साय मुख्य नगरपालिका अधिकारी, एवं किरण भगत सहकारिता निरीक्षक के पद पर चयनित हुए। उनके चयन होने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों,नव संकल्प प्राचार्य डॉ विजय रक्षित,संकल्प प्राचार्य विनोद गुप्ता ने बधाई दी है। नव संकल्प संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत 38 प्रतिभागी प्रारंभिक परीक्षा जो आयोग द्वारा 14 फरवरी को हुई थी,उसमे शामिल हुए थे जिसमें कुल 11 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए । मुख्य परीक्षा जुलाई में हुई, जिसमें 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के मध्य साक्षात्कार हुआ जिसमे 11 प्रतिभागियों मे साक्षात्कार के लिए 5 प्रतिभागी क्रमशः आराधना तिर्की, किरण भगत,मोनल साय, दीपक कुजूर, एवम दानिश परवेज़ शामिल हुए,जिनमे आयोग द्वारा जारी चयन सूची में चयनित प्रतिभागियों में लगातार दूसरी बार आराधना तिर्की ,एवम मोनल साय का चयन क्रमशः लेख अधिकारी,एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिए हुआ है,साथ ही अन्य प्रतीभागी किरण भगत का चयन कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। हाल ही में 2019 के रिजल्ट में संस्थान के आराधना तिर्की अधीनस्थ लेखा अधिकारी,मोनल साय नायब तहसीलदार,एवम दानिश परवेज अधीनस्थ लेखा अधिकरी के पद पर चयनित हो चुके हैं।विदित हो कि संस्थान लगातार जिले के शिक्षित बेरोजगारों को उनकी दक्षता को संस्थान में लगातार अध्ययन मार्गदर्शन, यूनिट टेस्ट,पेपर सेट की तैयारी कराकर उन्हें प्रतियोगी परिक्षाओं के माध्यम से शासकीय सेवा में लिए भेजा जाता है। संस्थान में स्थापना के बाद सेना,वायु सेना,सहायक प्राध्यपक,लोक सेवा आयोग में संस्थान द्वारा 70 से अधिक प्रतिभागी विभिन्न पदों पर चयनित होकर संस्थान की उपादेयता सिद्ध कर रहे हैं।उनकी सफलता पर नव संकल्प संचालन समिति के डॉ अमरेंद्र ,डॉ अनिल श्रीवास्तव नव संकल्प संस्थान के डॉ मिथलेश कुमार पाठक,धनेश्वर देवांगन,श्रीमती रत्ना गुरु,विनीत तिवारी,विवेक पाठक मनीष गुप्ता, अमित मिश्रा,संकल्प संस्थान संजीव शर्मा राजेंद्र प्रेमी सहित महाविद्यालय के स्टाफ ने बधाई दी है।