Site icon Groundzeronews

*आंदोलन को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ने लिया ऐसा निर्णय,साथ ही प्रशासन को दे दी चेतावनी…पढ़िये,कल से क्या होगा जिले में स्कूलों का हाल…….*

जशपुरनगर। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 25 नवंबर को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि सहायक शिक्षकों की पदोन्नती के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद,सबसे राय लेकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होनें बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने पदोन्नती के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी की गयी बल्कि काउंसिलिंग की तारीख भी तय करते हुए प्रमोशन का पूरा प्रस्ताव कलेक्टर को भेज दिया है। कलेक्टर के अनुमोदन के साथ ही प्रमोशन को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक दो दिन में इसके अनुमोदन की उम्मीद है। विभाग की इस कार्रवाई को देखते हुए,25 नवंबर से प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जिले में 2 सौ से अधिक सहायक शिक्षकों की पदोन्नती का मामला,अधर में लटका हुआ है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में पदोन्नती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की इस लापरवाही से नाराज सहायक शिक्षक फेडरेशन ने बीते दिनों कलेक्टर और डीईओ को ज्ञापन सौंप कर,24 नवंबर तक पदोन्नती की सूची जारी न होने पर 25 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी दी थी। फेडरेशन का आरोप है कि पदोन्नती न मिलने से,सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता प्रभावित हो रही है। इसका सीधा असर भविष्य में मिलने वाली क्रमोन्नती और पदोन्नती पर पड़ सकती है। इससे,सहायक शिक्षकों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। फेडरेशन की इस चेतावनी से शिक्षा व्यवस्था चरमराने की आशंका गहराने लगी थी। फिलहाल,आंदोलन टलने से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। फेडरेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि,फेडरेशन ने फिलहाल आंदोलन को स्थगित किया है,अगर,पदोन्नति को लेकर अधिकारियों ने ढिलाई बरती तो आंदोलन का विकल्प अब भी खुला हुआ है।

Exit mobile version