Site icon Groundzeronews

*सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर कराने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन का आज 13वां दिन है प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर….*

जशपुरनगर। सहायक शिक्षकों के एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर आंदोलन का आज 13वां दिन है प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक अपने मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर रायपुर बुड़ा तालाब में बैठे हुए हैं अभी तक किसी भी प्रकार से शासन से बात नहीं हो पाई है सहायक शिक्षक मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत करना चाहते हैं क्योंकि समाधान उन्हीं से निकल पाएगा

इसी तारतम्य में आज जशपुर विधानसभा के सैकड़ों सहायक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक सूत्रीय मांग को जल्द पुरा कराने का निवेदन किया।।

उक्त आंदोलन के संदर्भ में छ.ग.सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लाक संयोजक लव कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे शिक्षा मंत्री महोदय और मुख्यमंत्री महोदय ने भी स्वयं माना है कि सहायक शिक्षकों के वेतन मे विसंगति है और उन्हीं के निर्देश से छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति पर 16 सितंबर को एक कमेटी गठित किया गया था गठित कमेटी द्वारा वेतनविसंगति के मुद्दे पर 3 माह के भीतर अपना रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना था कमेटी द्वारा नियत तिथि से अभी तक वेतनविसंगति पर अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपे जाने व उक्त मांग पर निर्णय नहीं आ पाने पर प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक आक्रोशित हैं और विरोध स्वरूप अनिश्चित कालीन आंदोलन मे जाने को मजबूर हैं बगीचा ब्लाक के समस्त सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतनविसंगति के मुद्दे पर 11 दिसंबर से हड़ताल में हैं और आज अपनी मांगों को ले कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया।।

ब्लॉक अध्यक्ष पुरंदर यादव ने कहा कि विकास खंड बगीचा के सहायक शिक्षक अंशदान एवं अन्नदान कर आंदोलनरत साथियों के भोजन व्यवस्था हेतु आवश्यक सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने अपील किया है कि विकास खंड के समस्त सहायक शिक्षक अपनी मांग की पूर्ति हेतु रायपुर बुढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।।

आज के बैठक में विकास खंड एवं संकुल के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में सहायक शिक्षक उपस्थित हुए।।

Exit mobile version