Site icon Groundzeronews

*इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें, मुख्यमंत्री ने सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया, सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के निधन पर गृहमंत्री ने कहा यह देश के लिये बड़ी क्षति…..*

FB IMG 1638977436508

रायपुर, 8 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने ट्वीटर संदेश में लिखा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित सहयात्री के रूप में सवार हमारी सेना के जवान, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की सूचना हम सबके लिए दुखद है। इस समय पूरा देश गमगीन है। इस कठिन समय में हम सब एक दूसरे का संबल बनें।

*सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत के निधन पर गृहमंत्री ने जताया दुख*

रायपुर, 8 दिसंबर 2021/ भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल श्री बिपिन रावत और हादसे में सेना के जवानों के असमय निधन पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

गृहमंत्री श्री साहू ने अपने संदेश में कहा है कि हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल श्री बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित उसमें सवार सेना के जवान, पायलट एवं अन्य सहायकों के निधन की खबर बहुत ही दुखद है। गृहमंत्री श्री साहू ने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताते हुए कहा है कि यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने हादसे में मृत सभी के प्रति श्रदांजलि अर्पित की है।

Exit mobile version