Site icon Groundzeronews

*जनप्रतिनिधि पर हमला — जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने जताया आक्रोश!*

IMG 20251031 WA0035

बगीचा /जशपुर
जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर हुए हमले की घटना ने जनपद क्षेत्र में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी है।
इस निंदनीय घटना की घोर भर्त्सना करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता उनके समर्थन में खुलकर सामने आए हैं।

जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि —

“यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा और जनता की आवाज़ पर सीधा प्रहार है।
ऐसे कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करते हैं और प्रशासन को इस पर तुरंत व कठोर कार्रवाई करनी चाहिए,
ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति जनप्रतिनिधियों के सम्मान पर हाथ उठाने का दुस्साहस न कर सके।”

उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की है कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों पर त्वरित एवं उदाहरणीय दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
श्री गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई भी समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस घटना के विरोध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने भी आक्रोश व्यक्त किया है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Exit mobile version