Site icon Groundzeronews

*(जागरूकता अभियान ) :- विश्वास अभियान के तहत मोर हेलमेट मोर सुरक्षा जागरूकता अभियान शिविर के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को किया गया जागरूक वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी देते हुये हेलमेट पहनने हेतु आम नागरिकों को पुलिस की टीम ने किया जागरूक*

जशपुर :- जिले के पुलिस थाना में अलग अलग दिन पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत जिले में दिनांक 01.01.2022 से दिनांक 15.01.2022 तक “मोर हेलमेट मोर सुरक्षा” अभियान फखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 05.01.2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचूंआ में एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुमार द्वारा हेलमेट की उपयोगिता, मानव तस्करी, बाल अपराध, साइबर अपराध से बचाव के संबंध में स्टूडेंट पुलिस कैडेट, स्कूली छात्र- छात्राओं एवं उपस्थित उनके परिजनों को विस्तार पूर्वक समझाईश दिया गया। एन.जी.ओ. जीवन झरना संस्था कांसाबेल की संचालिका सिस्टर एनी की टीम द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब के दुष्परिणाम, घरेलू हिंसा, मोबाईल फ्राॅड, मानव तस्करी, एक्सीडेंट से बचाव एवं हेलमेट की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया। स.उ.नि. राजकुमार यातायात शाखा जशपुर के द्वारा यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और स्कूली छात्र छात्राओं को कहा कि जब तक उम्र नहीं हो जाता और लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक वाहन ना चलाएं। उप निरी. सुश्री रश्मि थॉमस के द्वारा बाल अपराध, गुडटच-बैडटच, बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध के बारे में स्कूली छात्र छात्राओं एवं उनके परिजनों को विस्तारपूर्वक समझाते हुए उनके बचाव के बारे में जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की समाज सेविका श्रीमती कौशल्या साय ग्राम बगिया, प्राचार्य श्रीमती निर्मला खेस, मनीष कुंवर एसडीओपी कुनकुरी, एस.पी.सी प्रभारी श्री आयुध गुप्ता, स.उ.नि. आभास मिंज चौकी प्रभारी दोकड़ा उपस्थित थे।दिनांक 03.01.2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तपकरा में हेलमेट की उपयोगिता के बारे में एन.जी.ओ. जीवन झरना संस्था कांसाबेल की संचालिका सिस्टर एनी के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को शराब के दुष्परिणाम मानव तस्करी घरेलू हिंसा एक्सीडेंट मोबाइल फ्रॉड एवं हेलमेट पहनने के संबंध में जागरूक किया गया एवं सप्ताहिक बाजार चराईडाड़ थाना कुनकुरी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा के द्वारा बाजारों में उपस्थित आम जनता को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
दिनांक 04.01.2022 को सप्ताहिक बाजार लुड़ेग थाना पत्थलगांव में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदन लाल राठिया के द्वारा बाजार में आए आम जनताओं को हेलमेट की उपयोगिता एवं यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा हाईवे रोड में चलने वाले वाहन चालकों को रोक-रोक कर हेलमेट की उपयोगिता के बारे में समझाइस दिया गया। जशपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें।

Exit mobile version