Site icon Groundzeronews

*जागरूकता:-जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त,तत्वाधान में,दूरस्थ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में,छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए मेगाफोन का बेहतर उपयोग के लिये किया जा रहा जागरूक..!*

1669036233537

 

 

जशपुरनगर:-21 नवम्बर 2022 जिला प्रशासन और यूनीसेफ के संयुक्त तत्वाधान में दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार बेहतर करने के लिए जय हो टीम और विकासखण्ड के सभी बीएमओ को जूक बॉक्स और मेगाफोन उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार ने सभी को प्रचार सामग्री का वितरण किया।

Exit mobile version