Site icon Groundzeronews

*बागबहार टमाटर बाजार हुआ स्थान्तरित, धान मंडी के पास नवीन टमाटर बाजार का हुआ संचालन*

IMG 20221205 WA0153

 

बागबहार :- झारपारा स्टेट हाईवे के किनारे संचालित होने वाले टमाटर बाजार जहां आवागमन सहित दुर्घटनाओं का हमेशा डर बना रहता था जिसे ग्राम पंचायत बागबहार के सरपंच श्रीमती धनियारो परहा,उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल ने संज्ञान में लेते हुए सुरक्षागत कारणों से वहां से अन्यत्र हटाकर धान मंडी के पास स्थानांतरित करने का ग्राम वासियों के साथ एक अहम फैसला लिया । तथा ग्रामवासियों व्यापारियों के समर्थन अनुरूप टमाटर बाजार को आज धान मंडी के पास संचालित किया गया। सरपंच,उपसरपंच के इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामवासी बेहद खुश हुए तथा बधाई प्रेषित किया। आपको बता दें कि बागबहार टमाटर बाजार एक बड़ा मंडी है ,जहां क्षेत्र के हजारों किसान टमाटर बेचने आते हैं परंतु बाजार हेतु यहां पर्याप्त जगह नहीं था तथा टमाटर बाजार स्टेट हाईवे में ही लगता था। क्योंकि बाजार की भीड़ से यहां भारी वाहनों का आवागमन काफी बाधित होता था साथ ही दुर्घटना का डर भी हमेशा बना रहता था, जिसे संज्ञान में लेते हुए ग्रामवासियों के पहल पर उप सरपंच के नेतृत्व में अन्यत्र स्थानांतरित किया गया। टमाटर बाजार स्थानांतरण के समर्थन में जगन्नाथ गुप्ता, रवि परहा ,भागीरथी गुप्ता, करुणा प्रसाद शर्मा,आनंद शर्मा, रवि शर्मा, राकेश अग्रवाल,चंद्रचूर्ण बंजारा,प्रीतम शर्मा, अखिलेश शर्मा, करम साय यादव ,दिलचन्द ,राम पुकार भगत, अंकित गुप्ता, श्याम यादव, रामकुमार यादव शिवानंद सोनी अजय गुप्ता टूना यादव,पुनीत यादव,रजिन यादव,रविन्द्र बंजारा,सहित ग्रामवासी शामिल थे।

Exit mobile version