Site icon Groundzeronews

*बगीचा एसडीएम ने किया उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण,खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से संचालित करने के दिये निर्देश,राशनकार्ड नहीं होने वाले हितग्राही को दिया, नये बनाये जाने का आश्वासन..!*

IMG 20230205 WA0008

 

जशपुरनगर:-बगीचा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस.डी.एम.आर.पी. चौहान के द्वारा रूपसेरा एवं भड़िया का उचित मूल्य का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 04/02/2013 को किया गया।
निरीक्षण के दौरान राशन कार्ड धारकों से खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी लेते हुये शासन की महवाकांक्षी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली इसके साथ राशन दुकान संचालकों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए।
एस. डी . एम . के द्वारा कार्ड धारकों से चर्चा करके पूछा गया कि उन्हें इस योजना में किसी प्रकार से कोई दिक्कत तो नही.जिस पर हितग्राहियों ने किसी प्रकार कोई परेशानी नही होना बताया गया।क
इसी दौरान फूल मति पति हीरा साय का राशन कार्ड नहीं होने की बात बताई गई , जिसे एस.डी.एम के द्वारा बनवाने का आश्वासन दिया गया ।

Exit mobile version