Site icon Groundzeronews

*बापू और शास्त्री ने सिखाया हमें नैतिकता का पाठ, जयंती पर याद किए गए दोनों महानायक…*

IMG 20241002 WA0011

जशपुरनगर। देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी में बुधवार को विद्यार्थियों ने गांधी जयंती के विशेष अवसर पर गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया।
विद्यालय की प्राचार्य ने बच्चों को बताया कि देश की आजादी में गांधी जी ने कैसे अपना योगदान दिया। उन्होंने बच्चों को अहिंसा का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें किसी को चोट नहीं पहुंचानी चाहिए, गांधी जी ने हमेशा यही शिक्षा दी कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो।
स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने सभी को गांधी और शास्त्री जयंती की बधाई दी। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपको एक अच्छा विद्यार्थी और अच्छा नागरिक बनना है। जिसके लिए अच्छी बातें सीखनी और उनका पालन करना है। आपको अपने माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए एवं सभी बातें अपने माता-पिता एवं शिक्षकों को बतानी चाहिए। अगर आपसे कुछ गलती भी हो जाए तो उन्हें अवश्य बताएं। कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए ।
कार्यक्रम में बच्चे गांधी जी और कस्तूरबा गांधी के रूप में विद्यालय आए थे। बच्चों द्वारा गांधी जी के जीवन पर नाटक किया गया। वही डी पी एस प्राइमरी बालाजी के नन्हें बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक किया गया
और स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी ,उप प्राचार्य एरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Exit mobile version