Site icon Groundzeronews

*क्षेत्र में विधायक के सक्रियता से पूर्व सरपंच एवं जनपद सदस्य घुसे कांग्रेस में वही नागलोक की जनता को करोडों के विकास कार्यों की मिली सौगात…तीन में एक विधायक ही पहुंचे कार्यक्रम में……….*

IMG 20211201 WA0172

 

 

सिंगीबहार :- बुधवार को कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की सक्रियता को देखते हुए कृष्णा यादव जनपद सदस्य जो कि कट्टर भाजपा के समर्थक थे ने आज विधायक के समक्ष कांग्रेस ज्वाइन कर पार्टी में घुसे हैं । हम आप को बता दें कि कृष्णा यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल्या यादव के भाई हैं वही बाबूसाजबहार के पूर्व सरपंच वासुदेव नायक ने कांग्रेस का हाथ थामा है जो कि ए भी भाजपा के कट्टर समर्थक हैं वही सप्ताह भर पहले मुक्तेस्वर साय पूर्व गंजहियाडीह सरपंच रहे हैं जो कि भाजपा के कट्टर समर्थक थे जिन्होंने बुधवार को गंजहियाडीह में सड़क शुभारम्भ कार्यक्रम में कांग्रेस का हाथ थामा है । लगातार करोडों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं। जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा फरसाबहार की जनता को विकास की सौगात देने के क्रम में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज मुख्य आतिथ्य में थाना चौक तपकरा से लुड़ेग तक सड़क उन्न्यन एवं नवनीकरण जो कि लागत लगभग 1367:15 लाख एवं लवाकेरा से लैलूंगा 2430:34 लाख रु के लागत में बनने वाले 44 किमी लंबी सड़क का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर यू.डी. मिंज ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क कोई भी हो बहुत महत्वपूर्ण होता है हमारे अधिकतर कार्य सड़कों से होते हैं। गुणवत्तापूर्ण सड़क का
निर्माण हो इसकी जिम्मेदारी जनता को स्वंय के हाथों लेनी होगी । हम अच्छी सड़क निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं
उन्होंने कहा हमारी सरकार किसान, मजदूर, गरीब के उत्थान के लिए काम कर रही है। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी किसानों,मजदूरों, गरीबों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाते हैं और हम उन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्राम के अंतिम किसान मजदूर गरीब को उसका लाभ दिलाने कार्य करते हैं!!

फरसाबहार के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट , निरंजन ताम्रकार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार, गणेश साय उपाध्यक्ष ,गणेश यादव, प्रमोद कुमार पैंकरा सरपंच,राहुल चौहान बीडीसी, मार्टिन एक्का बीडीसी,पूरन वर्मा,अनिता कालो, तरुण कालो, सन्तोष पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी, एसडीएम फरसाबहार खान, सेराज खान कांग्रेस उपाध्यक्ष ,बीईओ सी आर भगत , नंदू वाजपेयी , लोचन यादव, हरीश पारीक,अरुण शर्मा,बद्री आपट, अजंना मिंज अध्यक्ष ,अजेंम टोप्पो अध्यक्ष,नीलू केरकेट्टा,मेरी कृपा, जनपद सदस्य, एस इल्यास, आशीष सतपति एल्डरमेंन , रवि यादव , एसडीएम फ़रसाबहार , सबाब खान ,महेश त्रिपाठी, डॉक्टर सुमन हलधर लोचन यादव ,सरोज ताम्रकार,सहित बड़ी संख्या में सरपंच पंचगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।

Exit mobile version