जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले की सन्ना थाना क्षेत्र के कन्दरई गांव के युवक की दो दिन पहले जेल के अंदर हुए घटना के बाद हुई विचाराधीन कैदी जगतपाल राम की मृत्यु के बाद बीते तीन दिनों से पूरे क्षेत्र का माहौल काफी खराब दिख रहा है।जहां परिजन बीते तीन दिनों से शव का पुनः पोस्टमार्टम और जेल प्रबंधक पर कार्यवाही और मुवावजा की मांग कर रहे हैं।जिसे लेकर बीते दिन परिजनों के द्वारा शव को सड़क में रख कर चक्का जाम कर दिया था परन्तु पुलिस और प्रशासन के काफी मसक्कत के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने तैयार हुए।
वहीं उक्त घटना के बाद अब तक जिले के किसी नेता ने चाहे पक्ष हो या विपक्ष कोई भी बयान देना उचित नहीं समझा था। परन्तु अब उक्त मामले को लेकर पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव ने गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि जो घटना हुआ है वो काफी निंदनीय है।मैं खुद परिजनों से मुलाकात करके उक्त घटना की जानकारी लूंगा और परिजनों का हरसम्भव मदद करेंगे।
बहरहाल परिजनों का आरोप अब भी है कि जेल के अंदर युवक के साथ काफी मारपीट हुआ है जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है वहीं पुलिस का कहना है कि जेल के अंदर युवक पेड़ पर चढ़ कर कुद गया जिससे घायल हो कर इलाज के दौरान कैदी की मृत्यु हुई है।बहरहाल मौत तो संदेहास्पद ही दिख रही है और प्रशासन इसकी जांच की बात कह रही है।अब देखना यह होगा कि कब तक मामले की जांच होती है..?